उड़ीसा स्थित आईआईएम संबलपुर ने अपने 9वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर 370 छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा को पूर्ण किया। यह पहली बार था जब आईआईएम संबलपुर में पांच विभिन्न कार्यक्रमों के छात्र एक साथ स्नातक हुए।
“हमारा उद्देश्य संबलपुर को भारत का पहला सस्टेनेबल सिटी बनाना” – निदेशक
"विकसित भारत @2047 के लिए मेटावर्स बैंकस्केप: ट्रेंड्स, टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन" पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
आईआईएम संबलपुर पारंपरिक कारीगरों को आधुनिक व्यवसायिक उपकरणों से सशक्त बनाने में कर रहा है नेतृत्व
दिल्ली के बाद अब ओडिशा के संबलपुर में पढ़ाया जाएगा बीएस प्रोग्राम इन डेट साइंस एआई व बीएस प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी