दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगा केस में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगा केस में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
खबर खास, नई दिल्ली :
दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगा केस में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष जज कावेरी बावेजा ने यह फैसला सुनाया।
दंगे में दिल्ली के सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके पुत्र तरुणदीप सिंह की हत्या मामले में पीड़ित पक्ष ने उन्हें मौत की सजा देने की मांग की थी। दंगे के वक्त सज्जन बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद थे। इससे पहले सज्जन कुमार को 12 फरवरी को दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने 21 फरवरी को सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। वे इस समय दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
वहीं, फैसला आने के बाद कई सिख नेताओं ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें मौत की सजा से कम कुछ भी मंजूर नहीं है और वह अदालत के फैसले से खुश नहीं हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0