कहा, 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति का अनुमान व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थी व अभिभावक तक संतुष्ट
कहा, 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति का अनुमान व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थी व अभिभावक तक संतुष्ट
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों सीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। हिम्मत सिंह आज रोहतक में शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं। इससे पहले 50 से 60 प्रतिशत की औसत रही है।
हिम्मत सिंह ने बताया कि आज उन्होंने प्रदेश के चार जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से बातचीत भी हुई है। सभी लोग व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अलावा प्रशासन ने इस परीक्षा को करने में बेहतरीन व्यवस्था की है। इस परीक्षा के आयोजन को लेकर ऐसा लग रहा है कि पूरा हरियाणा एक टीम के रूप में कार्य कर रहा हैं।
हिम्मत सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रोहतक व आसपास के जिलों को लेकर कुछ लोग यह भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे थे कि यहां पर इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहतक भी हरियाणा का हिस्सा है। आयोग ने रोहतक में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहतक में परीक्षा होना यहां के लोगों के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी रोहतक में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पोर्टल को ओपन किया जाएगा और उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी शिफ्ट करने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत ही परिणाम घोषित होगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण नहीं कर पाए उन्हीं को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। चेयरमैन ने परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से बातचीत की। सभी अभिभावकों ने व्यवस्था को लेकर अपनी संतुष्टि जताई।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0