पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर फर्जी चार्जशीट की निंदा करते हुए कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, ऐसी कार्रवाइयां भाजपा के तानाशाही रवैये  को साफ तौर पर दर्शा रही हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी इन गंदी चालों से डरने वाली नहीं है।