पीजीआईएमएस, रोहतक के अस्पताल में जीन सीक्वेंसिंग मशीन से संबंधित मीडिया रिपोर्ट के बारे निदेशक डॉ. सुरेश कुमार सिंघल ने स्पष्ट किया है कि पीजीआईएमएस,रोहतक में स्थापित जीन सीक्वेंसिंग मशीन का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 वेरिएंट का पता लगाने सहित उन्नत जीन सीक्वेंसिंग करना है।