ब्लॉक समिति में 1531 सीटों पर आप, 612 पर कांग्रेस व शिअद को 445 सीटें मिली
ब्लॉक समिति में 1531 सीटों पर आप, 612 पर कांग्रेस व शिअद को 445 सीटें मिली
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना आज, गुरुवार को दूसरे दिन संपन्न हुईं। कल सुबह शुरू हुई वोटों की गिनती देर रात तक चली और आज सुबह फिर से शुरू हुई। जिप चुनाव व ब्लॉक समिति चुनाव में आम आदमी को बढ़त मिली है।
जिला परिषद के चुनाव में कुल 347 में से 218 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली हैं। जबकि कांग्रेस को 62 कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल को 46, सात भाजपा, तीन बीएसपी व दस सीटों पर निर्दलीय को जीत मिली है। जबकि ब्लॉक समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 2838 सीटों में से 1531, कांग्रेस को 612, शिरोमणी अकाली दल को 445, भाजपा 73, बसपा को 28 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार ने 144 ने जीत हासिल की है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0