2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अमित सरीन को अतिरिक्त उपायुक्त फिरोजपुर लगाया गया है।
2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अमित सरीन को अतिरिक्त उपायुक्त फिरोजपुर लगाया गया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने शुक्रवार देर रात पांच पीसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादला व नियुक्तियां की हैं। 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अमित सरीन को अतिरिक्त उपायुक्त फिरोजपुर लगाया गया है। वह डिफेंस सर्विस वेल्फेयर में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे।
वहीं, 2012 बैच के पीसीएस दमनजीत सिंह मान जोकि अतिरिक्त उपायुक्त फिरोजपुर के पद पर तैनात थे, का तबादला बतौर एसीएस ग्रामीण विकास, पटियाला में किया गया है। 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य), पठानकोट में तैनात हरदीप सिंह को गमाडा में इस्टेट अधिकारी (हाउसिंग) में तैनात किया गया है। 2014 बैच के ही अमरिंदर सिंह टिवाना जोकि अतिरिक्त उपयायुक्त (ग्रामीण विकास), पटियाला पद पर तैनात थे, को डिफेंस सर्विस वेल्फेयर में संयुक्त सचिव के पद पर तबादला किया है।
2025 बैच के पीसीएस जुगराज सिंह काहलो जोकि बतौर बरनाला में सीएम के फील्ड अधिकारी के तौर पर तैनात थे, को मलोट में एसडीएम के खाली पद पर तैनात किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0