प्रदेश में नशों के पूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए “युद्ध नशों विरूद्ध” को लगातार 48वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 471 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 60 एफआईआर दर्ज की गईं। इस प्रकार केवल 48 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6402 हो गई है।