पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि, अग्रसेन जयंती व महान सूफी संत बाबा फरीद के आगमन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि, अग्रसेन जयंती व महान सूफी संत बाबा फरीद के आगमन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि, अग्रसेन जयंती व महान सूफी संत बाबा फरीद के आगमन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
अपने संदेश में उन्होंने यह कामना की कि देवी दुर्गा प्रदेशवासियों के सभी सपनों को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें तथा नवरात्रि का यह पावन पर्व हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लेकर आए।
संधवां ने कहा कि बाबा शेख फरीद जी ने अपनी बाणी में लोगों को शांति, भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। उनके द्वारा रचित बाणी आज के भौतिकवादी समाज में और भी अधिक प्रासंगिक है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाबा फरीद जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलें और आपसी प्रेम एवं सौहार्द से जीवन व्यतीत करें। उल्लेखनीय है कि बाबा फरीद जी द्वारा रचित 112 श्लोक और 4 शब्द श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज हैं।
उन्होंने महाराजा अग्रेसन जयंती पर कहा कि अग्रसेन जी शांति और अहिंसा के उपासक थे। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अग्रवाल समाज आज समाज में एक प्रमुख स्थान रखते हुए निरंतर अद्वितीय प्रगति कर रहा है। संधवां ने पूरे अग्रवाल समाज को अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का नाम मानवता की भलाई हेतु उनके योगदान के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में सदा अंकित रहेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0