राज कपूर की फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली' की ऎक्ट्रेस मंदाकिनी, निर्देशक अकबर खान, अभिनेत्री सुधा चंद्रन, बिग बॉस फेम अर्शी खान, हेमा शर्मा सहित कई हस्तियों की उपस्थिति में परवाज़ मीडिया ग्रुप के शमीम ए खान द्वारा 12वें टाइफा (TIIFA) अवार्ड (द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड) 2024 का भव्य आयोजन मुम्बई के आर्किड होटल में सम्पन्न हुआ, जहां फ़िल्म व टीवी जगत की ढेर सारी हस्तियां मौजूद रहीं। गेस्ट ऑफ ऑनर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले थे।
कोरोना वायरस सरीखे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरल यानि एचएमपीवी का नया मामला महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को मिला है। महाराष्ट्र में यह तीसरा मामला है। मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची संक्रमित मिली है।
'चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला, तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला।' 1968 में आई बॉलीवुड फिल्म संबंध में दिवंगत गायक मुकेश के गाए इस गीत को भला कौन भूल सकता है। इस गीत को जिस अदाकार पर फिल्माया गया था वो अदाकार थे देब मुखर्जी। कई फिल्मों में काम कर चुके वैटरन कलाकार देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
मुंबई के जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स समिट (वर्ल्ड ऑडियो -विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) का उद्घाटन किया। वेव्स समिट में 30 देशों ने भागीदारी की, इसके अलावा गूगल, फेसबुक जैसी विश्वस्तरीय कंपनियों के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड की प्रसिद्ध कंपनियां भी शामिल हुई।
* सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई है प्रदर्शनी * हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति-2022 के तहत दी जाती है 2 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी
उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान शिंदने ने गौमाता को राजमाता घोषित करने का साहसिक काम किया था। जिसके बाद शंकराचार्य की ओर से उनका सम्मान किया जाएगा।
ट्वीट कर पंजाब के लिए अपनी संवेदनाएं और भावनाए शेयर की हैं