राजस्व मंत्री मुंडियां ने अपनी तनख़्वाह से गाँव साहिबाना में क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत के लिए 50,000 रुपये की सहायता दी जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के नज़दीक मंडाला छन्ना में धुस्सी बांध के कार्य का निरीक्षण किया कहा, प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवज़ा बाँटा जाएगा