कहा, मौजूदा सरकार नाकाम, लोगों की सुनवाई शून्य कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर मोहाली विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्रता से शुरू किया जाएगा
कहा, मौजूदा सरकार नाकाम, लोगों की सुनवाई शून्य कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर मोहाली विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्रता से शुरू किया जाएगा
खबर खास, मोहाली :
गाँव सवारा को सैदपुर, गिद्दड़पुर और चड़ियाला सुदास से जोड़ने वाली जर्जर संपर्क सड़क की मरम्मत का काम आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शुरू किया। इलाके के लोग लंबे समय से पंजाब सरकार से इस सड़क की जर्जर हालत की शिकायत कर रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने के कारण, लोगों ने आखिरकार स. सिद्धू से मदद की गुहार लगाई।
सिद्धू ने लोगों की पीड़ा को समझते हुए अपने खर्चे पर सड़क की मरम्मत करवाने का फैसला किया। आज उन्होंने मौके पर गुटखा और बजरी के टिप्पर डलवाए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा और मोहाली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक के कामकाज को "ज़ीरो" बताया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कोई खास विकास कार्य नहीं हुआ है। गाँवों की संपर्क सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने प्रत्येक गाँव को लगभग 50 लाख रुपये का अनुदान दिया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने लगभग चार सालों में एक पैसा भी नहीं दिया है।
सिद्धू ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब विधानसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही मोहाली विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर उक्त गाँवों की पंचायतों ने सिद्धू का हार्दिक धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित भी किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0