महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जर्मनी की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, म्यूनिच के प्रो. फिलिप स्मिट कॉपलिन ने कहा कि "फंक्शनल मैटेरियल्स" के नए शोधों की तकनीकी, चिकित्सा, ऊर्जा, पर्यावरण, और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में विशेष महत्ता है। ये शोध न केवल हमारे तकनीकी विकास को गति देंगे, बल्कि हमारी जीवनशैली को भी अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाएंगे।
हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को रोहतक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के लिए स्थापित किए गए सांझा बाजार का उद्घाटन किया।
हरियाणा में रोहतक जिला के गांव भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के 69वें पिराई सत्र का शुभारंभ मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअली कार्यक्रम से जुडक़र किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा के नाम पर एक शोध पीठ की स्थापना की जाएगी ।
हरियाणा में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े सौहार्दपूर्ण व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी सहित जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं उन पर प्रकाश डाला।
हरियाणा के वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी छह माह में हरियाणा में अरावली क्षेत्र में लगभग 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाया जाएगा। एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी स्थापित करना प्रधानमंत्री का ड्रिम प्रोजेक्ट है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार दीनबंधु सर छोटूराम के आदर्शों पर चलते हुए प्रदेश को विकास ्और जनकल्याण के मामले में देश का मॉडल राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प है। रहबर-ए-आजम चौ. छोटूराम ने जीवन पर्यंत किसानों, मजदूरों व गरीबों के कल्याण के लिए संघर्ष किया। उन्होंने किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के हितों के लिए कार्य किये।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान अपनी प्राचीन समृद्ध सनातन संस्कृति के लिए जाना जाता है। हमारे पवित्र धार्मिक अनुष्ठान और सनातन परंपरा हिंदुस्तान का निर्माण करती है।
हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक शहर में बिजली निगम के मुख्य कार्यालय में स्थित शिकायत केंद्र पर छापा मारा और यहां पर शिकायतों का निपटारा किए जाने की कार्रवाई की जांच की।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा गत 2 फरवरी को रोहतक में बिजली सेवा केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।