गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें कुल 242 यात्री सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है। हादसे की जगह से अब तक कुल 100 शवों के मिलने का समाचार है।