रोटेरियन इंदीवर मेहता ने आज, शुक्रवार को रोटरी आई हॉस्पिटल कुल्लू चेयरमैन का पद भार संभाला l इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से इस पद का निर्वहन करेंगे और सभी रोटेरियंस को साथ में लेकर चलेंगे l
रोटेरियन इंदीवर मेहता ने आज, शुक्रवार को रोटरी आई हॉस्पिटल कुल्लू चेयरमैन का पद भार संभाला l इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से इस पद का निर्वहन करेंगे और सभी रोटेरियंस को साथ में लेकर चलेंगे l
खबर खास, कुल्लू :
रोटेरियन इंदीवर मेहता ने आज, शुक्रवार को रोटरी आई हॉस्पिटल कुल्लू चेयरमैन का पद भार संभाला l इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से इस पद का निर्वहन करेंगे और सभी रोटेरियंस को साथ में लेकर चलेंगे l
इस मौके पर डाक्टर सोनम छेरिंग,डाक्टर पीरामल अफ़ीनवाला व तमाम गणमान्य रोटेरियंस ने नए चेयरमैन का विधिवत स्वागत किया व उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं l इसके साथ ही उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का भी गठन किया l
सीनियर रोटेरियन वीके कपूर को फाइनेंसियल सेक्रेटरी , रोटेरियन डाक्टर पीडी लाल को चीफ पैटर्न, रोटेरियन विकास कुमार चीफ एडवाइजर, रोटेरियन ज्ञान बांगा सीनियर वाईस चेयरमैन , रोटेरियन राजेश सूद वाईस चेयरमैन ,परचेजिंग मैनेजमेंट कमेटी रोटेरियन अमन भल्ला,रोटेरियन मोहित चावला,रोटेरियन अभिषेक सूद, डायरेक्टर्स रोटेरियन अनुज मलिक,रोटेरियन विनोद सोनी,रोटेरियन राजीव सिंह,रोटेरियन नीरज बहल ,रोटेरियन नवीन सोनी,रोटेरियन अंशुल पाराशर व बाकी सभी रोटेरियंस को सदस्य के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0