कहा, धुंध में बसों की गति के संबंध में जारी की गई है एडवाइजरी, धुंध में 60 किलोमीटर से ज्यादा गति से गाडी को न चलाया जाए
कहा, धुंध में बसों की गति के संबंध में जारी की गई है एडवाइजरी, धुंध में 60 किलोमीटर से ज्यादा गति से गाडी को न चलाया जाए
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘करनाल में राज्य परिवहन बस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं क्योंकि इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है कि धूंध में 60 किलोमीटर से ज्यादा गति से गाड़ी को न चलाया जाए’।
मीडिया कर्मियों से आज बात करते हुए इस हादसे के संबंध में विज ने कहा कि यदि चालक ने धुंध में 60 किलोमीटर से अधिक गति से गाड़ी चलाई होगी तो उसकी जांच भी होगी, कार्यवाही भी होगी और जो सजा बनेगी, वह भी मिलेगी।
वीबी जी राम जी बिल को लेकर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हराम में भी राम लिखा होता है, इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि हाँ लिखा होता है इसलिए हम राम के है और वो हराम के हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0