कहा, पीएम मोदी, नितिन गड़करी के चलते लगघाटी व चैहार घाटी के लोगों का वर्षों पुराना सपना होगा साकार
कहा, पीएम मोदी, नितिन गड़करी के चलते लगघाटी व चैहार घाटी के लोगों का वर्षों पुराना सपना होगा साकार
आकिल खान
खबर खास, कुल्लू :
यहां से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने केंद्र की ओर से भू-भू जोत सुरंग परियोजना हेतु 1,831.97 करोड़ रूपए की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि इससे वर्षों से चली आ रही लगघाटी और चैहार घाटी के लोगों का सपना साकार हुआ है।
महेश्वर सिंह ने कहा कि इससे कुल्लू, मंडी, जोगिंद्रनगर और आसपास के इलाकों मे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र को अभूतपूर्व गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भू-भू जोत सुरंग के निर्माण से जिला कांगड़ा और कुल्लू के बीच की दूरी लगभग 80 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के पर्यटन, आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।
उन्होंने खेद जताया कि बीते रोज इस परियोजना की स्वीकृति की सूचना के बाद कुछ जनप्रतिनिधि सोशल मीडया पर एकतरफ श्रेय लेने की होड़ में लगे रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकारों के समय भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार काे एक भी बड़ी परियोजना की सौगात नहीं मिली।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0